चिपकू
वो बस में अकेली बैठी थी की तभी एक नवयुवक आया ।
क्या मै यहाँ बैठ सकता हूँ ?
उसने घूम कर देखा पूरी बस खाली थी । उसने कुछ नहीं कहा। thank u कह कर वो सख्स उसके पास वाली सीट पर बैठ गया।
लगता है आप delhi में जॉब करती है ?
जी , उसने संक्षिप्त जवाब दिया ।
आप टीचर है ? उसने दोबारा पूछा
नहीं मैं बैंक में जॉब करती हूँ
कोन से बैंक में ?
उसकी समझ में नहीं आ रहा था की ये बंदा उससे क्यों चिपक रहा है जबकि वो इससे बात नहीं करना चाहती।
जी xyz bank।
आप meerut में रहती है ?
वो लगातार सवालो से iritate हो रही थी ।
जी , उसने दोबारा छोटा जवाब दिया और फिर बस से बाहर देखने लगी।
कोन कोन है आपके घर में ? नया सवाल ।
आपके जीजा जी मुझे लेने बस स्टॉप पे आयेगे कुछ सवाल उनके लिए भी बचा कर रखो वो आप के सभी सवालों के जवाब देदेंगे।
महिला के जवाब ने उसकी बोलती बंद करदी ।