सच्चा प्यार
“बेटा मेरी चप्पल पूरी तरह से टूट गयी इस महीने तो मुझे नई दिला देगा ना” उसकी बूढी माँ ने उसके पास आकर दीन स्वर में कहा
“o हो माँ तुम्हे तो केवल अपनी पड़ी रहती है अभी मेरे पास पैसे नहीं है” वो क्रोधित होकर बोला |
“कोई बात नहीं बेटा अगले महीने देख लेगे”
कह कर डरी हुई माँ जाकर अपनी चप्पल को सही करने की जुगत में लग गयी और वो अपने सच्चे प्यार के हसीन सपनो में खो गया|
No comments:
Post a Comment